Tuesday, December 24, 2024

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दो मौके से फरार

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास मंगलवार रात घेराबंदी के दौरान स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने बक्शा थाना प्रभारी निरीक्षक की निजी कार में सीधे टक्कर मार दिया। बक्शा थाने पर तैनात कांस्टेबल व बदमाश घायल हो गए। भागते समय स्कोर्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक राहगीर भी घायल हो गया। घायल कांस्टेबल व राहगीर का उपचार चल रहा है। वहीं घायल बदमाश सिकरारा से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पुलिस को धक्का देकर फरार हो गए। पुनः इन्हें चार घण्टे बाद मुठभेड़ में पवारा थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात बक्शा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को सूचना मिला कि स्कोर्पियो सवार असलहाधारी कुछ बदमाश नौपेड़वा की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर सिकरारा व मछलीशहर थानों की पुलिस टीम के साथ बदमाशाें का पीछा करने लगे। करीब सवा एक बजे सैदपुर गांव के पास दुदौली समाधगंज नहर पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाश थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष गुप्ता के सरकारी वाहन में साइड से टक्कर मारते हुए निकल गए। आगे सिकरारा थाने के एसआई जितेंद्र सिंह ने प्राइवेट स्कोर्पियो से घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। तो बदमाशों ने साइड से जबकि सामने से आ रहे बक्शा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की निजी कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। कार में बैठे कांस्टेबल अमित सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह व अन्य सिपाही बाल-बाल बच गए। घायल सिपाही अमित सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां से हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घेराबंदी के दौरान बदमाशों की स्कोर्पियो की टक्कर से बाइक सवार जमैथा निवासी राहगीर श्रवण कुमार भी घायल हो गए। इस दौरान स्कोर्पियो में सवार दो बदमाश पीछा किये जाने के दौरान रास्ते में कही उतर कर भाग गए। वही वाहनों में टक्कर मारने के बाद भागते समय दुर्घटना में स्कोर्पियो में सवार दो बदमाश घायल हो गए। इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए बदमाशाें में बक्शा के नेवादा गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार व दूसरा मुहम्मदपुर थाना बक्शा निवासी मनोज कुमार पुत्र मूल चंद हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को कस्टडी में लेकर पीएचसी सिकरारा ले गई। जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस कर्मी इनको लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में लगभग साढ़े तीन बजे बदमाश पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गए। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पूरे जनपद की पुलिस टीमें बदमाश को धरपकड़ में लग गयी। इस दौरान चार घण्टे बाद लगभग साढ़े सात बजे बुधवार की सुबह इन्हीं भागे बदमाशों को मुठभेड़ में पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बंधवा जंघई मार्ग पर बरेठी पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर लिए गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में भर्ती कराया गया। इनके पास से कट्टा कारतूस के साथ ही पशु चोरी से प्राप्त नौ हजार तीन सौ रुपये भी बरामद हुए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय