लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलडीए की जनता अदालत में अफसरों पर गुरुवार को एक बुजुर्ग फरियादी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा। इसको लेकर बुजुर्ग ने हंगामा किया।
बुजुर्ग का कहना था कि उसे अधिकारी ने धक्का दिया। कई थप्पड़ मारे। वहीं एलडीए के ओएसडी डीके सिंह का कहना है कि उन्होंने न तो धक्का दिया और न ही थप्पड़ मारा। बुजुर्ग पहले भी अवैध कब्जे व निर्माण की कई शिकायतें लेकर आए थे, जिनका निदान कराया गया।
उन्होंने बताया कि उनका मकान विवाद चल रहा है। गुरुवार को फिर शिकायत लेकर आए थे। उन्हें दिखाया गया कि उनके पूर्व के मामले में कार्रवाई हुई है। नई शिकायत पर भी कार्रवाई होगी। इस पर वह भड़क गए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें शांत कराया।
इसके बाद उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उन्हें अलग से अपने चेंबर में बैठाकर उनकी समस्याएं सुनीं, तत्काल इसका समाधान भी कराया है।