Monday, December 23, 2024

गाजियाबाद सदर तहसील में संपत्तियों का बैनामा और रजिस्ट्री कार्य शुरू

गाजियाबाद। गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज मंगलवार से सदर तहसील में निबंधन कार्यालयों में सामान्य दिनों की तरह काम शुरू हो गया। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते र‌जिस्ट्री के काम नहीं हो पा रहा था। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में आज मंगलवार से रजिस्ट्री का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे संपत्ति की रजिस्ट्री कराने वालों को बड़ी राहत मिली।

 

 

सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान

 

 

पांच नवंबर से हड़ताल पर थे तहसील के अधिवक्ता

 

29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से चार नवंबर से जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए थे। पांच नवंबर से तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता भी हड़ताल में शामिल हो गए थे। जिससे संपत्ति रजिस्ट्री का कार्य बंद हो गया था। सोमवार को भी तहसील में अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया था। लेकिन मंगलवार से अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री से जुड़ा कार्य करने का निर्णय लिया। जिसके बाद मंगलवार को संपत्ति से जुड़े रजिस्ट्री कार्य और बैनामा आदि के काम हो सके।

 

मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 

जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

 

जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल अभी जारी है। सोमवार को जिला न्यायालय के अधिवक्ता कचहरी प‌रिसर में धरने पर रहे। अधिवक्ताओं ने दोपहर 12 से 2 बजे तक कचहरी के बाहर हापुड़ रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तय समय पर अधिवक्ता सड़क खाली कर धरने पर जा बैठे। बार एसो‌सिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता दोपहर 12 से 2 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय