गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के एक गांव में मौलाना ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी गांव के मदरसे में पढ़ती है। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे किशोरी की मां पशुओं का चारा लेने खेत पर गई थीं। इसी बीच गांव निवासी मौलाना ने किशोरी को अकेला देखकर घर में घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने और शोर मचाने पर छात्रा का भाई मौके पर आ गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने पिटाई कर मौलाना को पुलिस के हवाले कर दिया। कार्यवाहक एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि जांच में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सही पाया गया। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है।