Thursday, September 19, 2024

हज यात्रा के लिए 9 सितंबर तक आवेदन, मोबाइल एप से भी भर सकेंगे फॉर्म

गाजियाबाद। कमेटी आफ इंडिया ने हज 2025 का हज एक्शन प्लान घोषित कर दिया है। हज पर जाने वाले आजमीन हज यात्रा के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से हज सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन से कर सकेंगे। हज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। मोबाइल एप के साथ ही हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हज यात्रा के लिए वही आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट है। गाजियाबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

आवेदक हज के लिये आवेदन करने से पहले हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हज गाइडलाइन को जरूर पढ़े। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है। आवेदन करने वाले आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना जरूरी है। जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा आवेदक मोबाइल एप हज सुविधा के जरिये भी हज के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ हज कमेटी कार्यालय में सहायता काउंटर खोले गये हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय