Thursday, April 3, 2025

नोएडा में महिला ने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

नोएडा। प्रवर्तन-निदेशालय दिल्ली में कार्यरत एक महिला ने थाना सेक्टर-20 में तीन लोगों को नामित करते हुए घर में जबरन घुसकर मारपीट करने और नकदी व डायरी चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि श्रीमती पदमा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली स्थित एनफोर्समेंट डायरेक्टेड में तैनात हैं। पीड़िता के अनुसार वह सेक्टर-29 में स्थित एक फ्लैट में किराए पर रहती है। यह फ्लैट स्नेहा सहवाग, विक्रम सहवाग और प्रेरणा सिरोही का है।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी उसकी अनुपस्थिति में 27 नवंबर को सेक्टर-29 स्थित उसके घर पर आए तथा उसके घर में मौजूद रसोईया राजेश के साथ उन्होंने मारपीट कर की। जब उसने मना किया तो ये जबरन घर में घुस गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि ये लोग जाते-जाते उनके घर से नगदी और उसकी एक डायरी ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि किराए के मकान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय