खतौली। श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को कस्बे के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का दूध, शहद, गंगा जल और बैल पत्रों से अभिषेक करके अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण होने हेतु प्रार्थनाएं की। श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी में श्रावण मास के उपलक्ष्य में बीते एक माह से चल रही संध्याकालीन महाआरती का सोमवार को समापन हुआ।
सोमवार को आयोजित संध्याकालीन महाआरती में मुख्य यजमान संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, शशि भारद्वाज, संजीव अग्रवाल, उपासना अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, मनोज उपाध्याय, शशि उपाध्याय, संजय गोस्वामी, ऐश्वती गोस्वामी, देवेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, मोनिका शर्मा, सौरभ शर्मा, सोनिया शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रेखा वत्स, निशांत शर्मा, प्रशांत शर्मा, मदन छाबड़ा, अनीता छाबड़ा, रमेश चंद, बिमलेश सपरिवार रहे। मुख्य यजमान परिवारों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई । संध्या कालीन महाआरती में बड़ी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धार्मिक आयोजन में मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष सुधीर गोयल, मदन छाबड़ा, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, प्रमोद अग्रवाल, सुनील शर्मा, विजय शंकर गोयल, प्रतिभा गोयल, राजेश देवी आदि का। सहयोग रहा है।
आरती यज्ञाचार्य कमलेश मिश्रा और अनुराग शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराई गई। आरती उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा सावन के अंतिम सोमवार को शिवजी मूर्ति जानसठ रोड़ पर भाजपा नेता गौरी शंकर गौरी व उनकी पत्नी महक नारंग ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि तथा शांति रहने की कामना भोलेनाथ महाराज से की।