Saturday, January 25, 2025

ग़ाज़ियाबाद में सिपाही के बेटे ने किया अपहरण का नाटक, फिरौती में मांगे एक लाख 

ग़ाज़ियाबाद। रविवार को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद रात में उसने बहन को मुंह में कपड़ा ठुंसे हुए और हाथ-पैर बंधे होने की फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर कहा- मेरा अपहरण हो गया है, तुम्हें अपना भाई जिंदा चाहिए तो इसी मोबाइल नंबर पर जल्द से जल्द एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दो।

 

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोग शुरू में यही समझ रहे थे कि उसका अपहरण हो गया है लेकिन पुलिस की जांच में साफ हो गया कि यह उसी का रचा हुआ ड्रामा है। परिवार के साथ कौशांबी में पीएसी आवास में रहने वाले रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

उसने पूछताछ में साजिश के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। उसने बताया है कि 23 अगस्त को उसने सन क्रिप्टो एप्लिकेशन पर बिटकॉइन खरीदने के लिए 24 हजार रुपये निवेश किए थे। क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए उसे 60 हजार रुपये की जरूरत थी। इसके बाद ही वह रकम को निकाल सकता था।

पहले उसने सोचा कि किसी से मांग लूं लेकिन ऐसा कोई नहीं मिला जो इतनी बड़ी रकम उधार दे सके। इसलिए, खुद के अपहरण की साजिश रची। उसे लगा कि परिवार के लोग डर जाएंगे और फटाफट एक लाख रुपये ट्रांसफर कर देंगे।
घटनाक्रम के बारे में रोहित ने बताया कि उसकी परीक्षा बिजनौर में दो दिन पहले रविवार को थी। वह शुक्रवार को पहुंच गया था। परीक्षा देने के बाद वह घर के लिए बस से चला। मोदीनगर पहुंचकर उसने पिता को काॅल करके कहा कि थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगा। साजिश के तहत इसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया। रात तक उसके न पहुंचने पर पिता ने कौशांबी थाने में सूचना दी। रात 12 बजे उसने बहन को कॉल कर अपना अपहरण होने की झूठी सूचना देकर एक लाख रुपये फिरौती देने के लिए कहा। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर लेकर लोकेशन का पता लगाया। जानकारी मिली कि वह बस से गाजियाबाद से बदायूं गया था। वहां से लखनऊ के लिए निकल गया। वह अपना फोन सिर्फ फिरौती का मैसेज करने के लिए ऑन कर रहा था। इसके बाद स्विच ऑफ कर लेता। पुलिस को उसकी लोकेशन मिलती रही। उसकी तलाश में टीम रवाना कर दी गई।

उसे सोमवार की शाम लखनऊ के लाटूर रोड नाका हिंडोला थाना कैसरबाग से बरामद किया। वहां वह होटल में ठहरा हुआ था। इसके बाद पूछताछ में उसने सच बोल दिया। उसने बताया कि खुद का बंधक बना हुआ फोटो उसने गाजियाबाद में खींचा था। इसके लिए फोन में टाइमर लगा दिया था।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!