Monday, November 4, 2024

मुजफ्फरनगर में सिपाही ने किया महिला होमगार्ड से बलात्कार, थानों में महिला पुलिसकर्मियों के साथ बढ़ रहा है यौन शोषण !

मुजफरनगर। सिखेड़ा थाने में करीब एक साल पूर्व हेड मोहर्रिर पद पर तैनात रहे पुलिसकर्मी ने थाने में ही तैनात जानसठ क्षेत्र निवासी महिला होमगार्ड के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता की शिकायत पर आला अफसरों ने मामले की अंदरूनी जांच कराने के बाद आरोपी हेड मोहर्रिर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद सिखेड़ा थाने में पुलिसकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मूल रूप से जानसठ थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला होमगार्ड की तैनाती पिछले कुछ समय से सिखेड़ा थाने में चल रही थी। महिला होमगार्ड ने आला अफसरों को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब एक साल पूर्व सिखेड़ा थाने में ही तैनात हेड मोहर्रिर मुजम्मिल ने ड्यूटी के बहाने से उसका मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी महिला होमगार्ड से लगातार मोबाइल पर बातें करने लगा।

आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला होमगार्ड को बहाने से एक कमरे पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही आरोपी लगातार महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।

पीडि़ता के अनुसार, कुछ समय पूर्व आरोपी पुलिसकर्मी की तैनाती सिखेड़ा थाने से जानसठ थाने में हो गई, लेकिन इसके बावजूद वह उसे कॉल कर लगातार परेशान करता रहा। पीडि़ता ने आला अफसरों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसएसपी संजीव सुमन ने इस मामले की अंदरूनी जांच कराते हुए तत्काल प्रभाव से सिखेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद सिंह को पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

एसएसपी के आदेश पर सिखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी मुज़म्मिल के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

साथी महिला पुलिसकर्मी के उत्पीडऩ का दूसरा मामला, हुए मुकदमे दर्ज
सिखेड़ा थाने में महिला होमगार्ड के साथ पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की वारदात ने जनपद के थानों में बतौर हेड मोहर्रिर तैनात पुलिसकर्मियों के साथी महिला पुलिसकर्मी व महिला होमगार्ड के प्रति व्यवहार की पोल खोलकर रख दी है। जनपद में ही पिछले करीब चार माह के भीतर थाने के हेड मोहर्रिर द्वारा साथी महिला पुलिसकर्मियों के उत्पीडऩ की यह दूसरी वारदात है, जिसमें हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

शर्मनाक यह कि दोनों ही घटनाओं में हेड मोहर्रिर द्वारा महिला पुलिसकर्मी के शारीरिक उत्पीडऩ का मामला सामने आया। सिखेड़ा थाने में हुई वारदात के बाद पीडि़त महिला होमगार्ड ने तो सामने आकर आला अफसरों से मामले की शिकायत कर दी, लेकिन इससे पहले हुई इसी तरह की घटना में पीडि़त महिला पुलिसकर्मी ने सामाजिक व विभागीय बदनामी के डर से अफसरों से शिकायत करने के स्थान पर छपार थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में ही गत नौ अक्तूबर 2022 को  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मामले की जांच हुई तो तत्कालीन हेड मोहर्रिर की भूमिका सामने आई, जिसके खिलाफ छपार थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया था। अब महिला होमगार्ड के साथ हेड मोहर्रिर द्वारा दुष्कर्म करने की वारदात ने जनपद के थानों में तैनात हेड मोहर्रिर द्वारा साथी महिला पुलिसकर्मियों के साथ व्यवहार की पोल खोलकर रख दी है।

नहीं हुई हेड मोहर्रिर के खिलाफ कार्रवाई, पीडि़ता के मेडिकल व बयान दर्ज
 सिखेड़ा थाने में तैनात महिला होमगार्ड के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अब तक आरोपी हेड मोहर्रिर के खिलाफ पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर आरोपी पुलिसकर्मी   मुजम्मिल  के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन उसके खिलाफ फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने पीडि़त महिला होमगार्ड का मेडिकल कराते हुए उसके 161 के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब बुधवार को पुलिस द्वारा कोर्ट में पीडि़ता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

इन्होंने कहा…..
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि सिखेड़ा थाने में तैनात महिला होमगार्ड ने हेड मोहर्रिर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को पीडि़ता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय