गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर सुबह करीब 11:30 बजे नगर निगम के टैंकर में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इसमें कार चालक रोहित मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान एलिवेटेड रोड पर अन्य वाहनों की रफ्तार थम गई।
इंदिरापुरम पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाकर घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा। इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि संजयनगर निवासी रोहित गोयल कार से नोएडा की तरफ अपने ऑफिस जा रहा था।
इस दौरान वसुंधरा कनावनी स्लोप से पहले पौधों को पानी दे रहे नगर निगम कर्मचारी के टैंकर से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में आगे के दोनों सेफ्टी बैलून खुल गए, जिससे चालक की जान बच गई। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।