नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 6 अक्टूबर से शुरू हुए इस शो में रोमांच और ट्विस्ट के साथ अब केवल 9 कंटेस्टेंट बचे हैं। इनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरांग, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, और ईशा सिंह शामिल हैं। सभी कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले वीक में पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
इस हफ्ते हुए टाइम काउंट नॉमिनेशन टास्क में नियम उल्लंघन की वजह से रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, और चाहत पांडे नॉमिनेट हुए। शुरुआत में खबरें थीं कि शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जाने वाले रजत दलाल मिड वीक में एलिमिनेट हो सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, और रजत फिलहाल वीकेंड के वार तक सुरक्षित हैं।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन के बीच कड़ा मुकाबला था। जहां चाहत ने शुरुआत से सोलो गेम खेला और कभी किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं बनीं, वहीं श्रुतिका ने घर में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। वह गलत बात पर किसी को टोकने से कभी पीछे नहीं हटीं।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
हालांकि, इस हफ्ते घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि श्रुतिका अर्जुन हैं। उनकी एलिमिनेशन के साथ ही ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया।
श्रुतिका के एलिमिनेशन के बाद अब घर में बचे हुए 8 कंटेस्टेंट्स के बीच ग्रैंड फिनाले वीक में पहुंचने के लिए मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। दर्शकों को अब यह देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।