गाजियाबाद। एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के संक्रमित देश में मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों को आईएलआई व सारी के मरीजों की जानकारी प्रतिदिन यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल पर देनी होगी। संक्रामक रोगों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज व जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में पूर्व की तरह 10 बेड आरक्षित रखे जाएंगे।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
आरक्षित बेड सामान्य परिस्थितियों में अन्य रोगियों को भर्ती किए जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। संक्रामक रोगियों के सूचित होने की स्थिति में ही उन्हें भर्ती करने के लिए प्रयोग में लाए जाएंगे।
अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सर्दी-जुकाम एवं फ्लू जैसे लक्षणों के साथ ठंड के मौसम में सामने आता है। एहतियात बरतते हुए बचाव की तैयारी के निर्देश जारी किए गए हैं।
विभाग की ओर से सरकारी व निजी अस्पतालों व निजी लैब को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत सभी चिकित्सालयों में सीजनल इन्फ्लूएंजा रोग से संबंधित सभी आवश्यक दवा की उपलब्धता हो। चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित हो।