Saturday, September 14, 2024

सहारनपुर से पैदल यात्रा कर दिल्ली में राष्ट्रपति को सौंपेंगे एक ज्ञापन, गुरु गोरखनाथ पर छुट्टी की घोषणा की मांग

शामली। सहारनपुर से पैदल यात्रा में चल रहा युवक अपने साथियों के साथ शामली पहुंचा। जहां उसने गुरु गोरखनाथ के नाम पर छुट्टी घोषित करने और उनके नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। युवक ने बताया कि वह 2 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक पैदल यात्रा करके दिल्ली पहुंचेगा।

आपको बता दें कि सहारनपुर जनपद के गांव के रहने वाले राहुल जोगी नाम के युवक अपने दो-तीन साथियों के साथ पैदल यात्रा करते हुए गुरुवार को शामली पहुंचे हैं। जहा उनके साथ उनके साथी दिनेश, रवि और मुकेश मौजूद रहे। वह 2 सितंबर को सहारनपुर जनपद के मुख्यालय से चलकर पैदल यात्रा शुरू की थी और आज शामली जनपद के सिटी पहुंची है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

 

वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी मामले में आरोपी गलत काम करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसको गोरख धंधे के नाम से जोड़ दिया जाता है। जो गलत है। गोरखनाथ हमारे भगवान है। जिनके नाम का गलत कामों के साथ प्रयोग होना हमारे लिए अच्छा नहीं है।

 

 

इसलिए किसी भी गलत कार्यों में संयुक्त रहने वाले व्यक्तियों के लिए टीवी चैनल या मीडिया में गोरख धंधा शब्द का प्रयोग पर पाबंदी लगनी चाहिए और इस पर कानून बनना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि हम लोगों की मांग है कि गुरु गोरखनाथ के नाम पर यूनिवर्सिटी में स्कूल कॉलेज खुलने चाहिए। जिसको लेकर हम सहारनपुर जनपद से 2 सितंबर से पैदल यात्रा करते हुए 12 सितंबर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। जहां हम लोग राष्ट्रपति को एक ज्ञापन देंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय