खतौली- स्व. लाला रामचन्द्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा कस्बे के मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआई एपिफेनी चर्च में आयोजित कराए गए रक्तदान शिविर का एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक की टीम ने 60 यूनिट ब्लड संग्रह किया।
इस अवसर पर एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़े का पुण्य कार्य है। एक यूनिट रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है। एस डी एम मोनालीसा जौहरी ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार तेज़ी से होता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है।
मुज़फ्फरनगर में कार से कर लिए थे चारों पहिये चोरी, 24 घंटे में चोर टायर समेत गिरफ्तार
एसडीएम ने विशेष रूप से युवाओं से रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान इस अवसर पर किया। एपिफेनी चर्च के पादरी सुशील कुमार ने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि रक्तदान करना एक ऐसी पहल है, जो दूसरों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है।
मेरठ में लेखपाल ने ली 5000 की रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, स्टेट ब्रांच लखनऊ के आजीवन सदस्य डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव ने बताया कि रक्त ट्रांसफ्यूज मेडिसिन का हिस्सा है। जिसका कोई और विकल्प नहीं है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने का आव्हान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में रोनित, अंकित, अशोक जैन, रविंद्र सिंह, सुगंधा नारंग, राहुल, अभिषेक, प्रिया, ज्योति, नितिन, प्रिंस, अमन, जॉर्ज आदि सहयोग रहा।