लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव लगातार व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने महाकुंभ में संगम स्नान कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
टीवी डिबेट्स में अपने हरे कुर्ते के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग भदौरिया इस बार सफेद धोती, पीला गमछा और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद लिया और महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण किया।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
अनुराग भदौरिया ने संगम स्नान के बाद कहा, “हम महाकुंभ में हर बार आते हैं। मां गंगा से देश की उन्नति, खुशहाली, और आपसी भाईचारे की कामना की है।” उन्होंने यह भी कहा कि सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के साथ वीआईपी डुबकी लगाई, जबकि वह एक साधारण श्रद्धालु के रूप में आए हैं।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
भदौरिया ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आयोजन में कई कमियां हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके बावजूद उन्होंने मां गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि यह देश की एकता और सद्भावना का पर्व है।