Tuesday, November 5, 2024

नोएडा व ग्रेनो की दो हाई-फाई सोसायटियों की लिफ्ट में महिला व पुरूष फंसे, निवासियों में आक्रोश

नोएडा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की विभिन्न सोसायटियों में लगी लिफ्ट में लोगों के घंटों फंसे रहने की घटनाओं पर अब तक शासन-प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया है। ताजा मामला जेपी विशटाउन क्लासिक सोसायटी तथा अजनारा सोसायटी का सामने आया है। दोनों घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला एक घंटे तक फंसी रही। सोसायटी के लोग और पुलिस के आने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद महिला को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। इस दौरान महिला को सांस लेने में काफी परेशानी हुई।
 

सोसायटी के निवासियों के अनुसार सोसायटी के बी-टावर की दूसरी मंजिल पर सरीता सिन्हा रहती है। उनके टावर बी के सातवें फ्लोर पर भी एक फ्लैट है। वह सातवें फ्लोर के फ्लैट को देखने के बाद वापस लिफ्ट के माध्यम से नीचे आ रही थी। इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई। उन्होंने परिचितों को फोन करने का प्रयास किया परंतु लिफ्ट में नेटवर्क की दिक्कत थी, जिसकी वजह से फोन नहीं मिला। महिला ने लिफ्ट का अलार्म बटन दबाया। इससे सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली। सुरक्षाकर्मी मदद के लिए आए और रखरखाव टीम को सूचना दी। इस दौरान लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। काफी प्रयास के बाद महिला को एक घंटे बाद लिफ्ट में निकल गया।

 

वहीं  लिफ्ट में फंसने की दूसरी घटना थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित अजनारा सोसायटी में हुई। यहां एक युवक 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। लोगों ने मेंटेनेंस प्रबंधन को सूचित किया। उसके बाद लिफ्ट का गेट खोलकर युवक को बाहर निकल गया।  सोसाइटी के लोगों के अनुसार सोसायटी मे कार साफ करने वाला एक युवक लिफ्ट में सवार होकर ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहा था। 21वें फ्लोर पर लिफ्ट जाकर बंद हो गई।

 

काफी देर तक जब लिफ्ट का गेट नहीं खुला तो उसने सिक्योरिटी अलार्म बजाया। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद युवक ने लिफ्ट का गेट बजाना शुरू किया। इसके बाद सुचना पाकर मेंटेनेंस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का गेट खोल। युवक करीब 30 मिनट तक लिफ्ट मे फंसा रहा। लोगों ने प्रबंधन पर रखरखाव में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय