मुरादनगर। गंगा विहार कॉलोनी में घर के भीतर 7 फीट लंबा अजगर मिलने से हडक़ंप मच गया। परिवार के सदस्यों ने आान-फानन में घर से भागकर अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया है।
गंगा विहार में मुकेश शर्मा सपरिवार रहते हैं। शाम घर पर उनके पिता जयप्रकाश, मां रामवती, पत्नी व पुत्र मौजूद थे। लगभग 7 बजे रामवती पूजा कर उठीं तो रसोई के पास तख्त पर उन्हें सांप दिखाई दिया। यह देखकर वह चीख पड़ी।
ऐसे में परिवार के सदस्य व आसपास के नागरिक आ गए। जब नागरिकों ने डंडे से कपड़ा हटाया तो पता चला कि सांप नहीं बल्कि अजगर है। यह देखकर सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए। बाद में डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि टीम ने 20 मिनट में अजगर का रेस्क्यू कर लिया। अजगर को जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई 7 फीट थी।