Friday, September 20, 2024

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

भुवनेश्वर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार की एकल महिला-केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री माेदी ने लगभग 14 राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)-जी के तहत लगभग 13 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपीं। इसके अलावा पीएमएवाई-जी के लिए अतिरिक्त घरों के सर्वेक्षण के लिए आवास+ 2024 ऐप भी लॉन्च किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है। इससे ओडिशा की प्रगति में बहुत तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादे तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय