गाजियाबाद। कविनगर जोन के अंतर्गत बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, अमृत कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र और आरटीओ कार्यालय के बाहर नगर निगम की टीम निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान आरटीओ कार्यालय के बाहर अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूली होती मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा ने बताया कि कविनगर जोन के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र और आरटीओ कार्यालय के बाहर की पार्किंग के ठेके की अवधि समाप्त हो चुकी है। उसके बाद भी अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूली की जानकारी मिलने पर जोन के कर अधीक्षक अशुतोष, निरीक्षक अनिल और निशा को मौके पर भेजा गया।
आरटीओ कार्यालय के बाहर देवेंद्र और नितिन नगर निगम की फर्जी पार्किंग शुल्क की पर्चियां छपवाकर वसूली करते मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में केस दर्ज कराया गया है। सभी जोनल अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।