नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को पड़ोस में रहने वाला एक शख्स उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी चार बच्चों को छोड़कर गई है। घर से कीमती सामान भी गायब है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि विपिन नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गणेश कुमार नामक शख्स उसकी पत्नी को घर से बहला-फुसलाकर अगवा कर कहीं ले गया है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी उसके चार बच्चों को छोड़कर चली गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।