Friday, November 22, 2024

मोदी सरकार ने काले कानून लागू करके किसानों का हक छीनने की कोशिश की : राहुल गांधी

हिसार के बरवाला में आयोजित कांग्रेस की विजय संकल्प रैली में राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए हरियाणा में बेरोजगारी और डंकी रूट से विदेश में पलायन करने के मुद्दे को बड़ी भावुकता के साथ उठाया।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने पूरे देश और हरियाणा में रोजगार व छोटे, स्थानीय उद्योगों को चौपट कर दिया है। प्रदेश में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। पूरे प्रदेश में नशे का कारोबार फैल रहा है। बेरोजगारी, नशे व नाउम्मीदी के चलते हरियाणा के युवा जमीनें बेचकर और मोटे ब्याज पर कर्जा लेकर डंकी रूट से अमेरिका या दूसरे देशों जा रहे हैं। अमेरिका में मिले करनाल के युवकों ने बताया कि वो कैसे जान हथेली पर रखकर समुद्र व जंगलों के रास्ते यहां पहुंचे और अब 10 साल तक वापस नहीं जा सकते। जब मैं करनाल में उनके परिवार से मिला तो बच्चा देव वीडियो कॉल के दौरान लैपटॉप पकड़कर चीखने व रोने लगा कि पापा वापस आ जाओ। हर चीख दिल को चीरने वाली है। ये दर्द अकेले देव का नहीं, बल्कि हरियाणा के लाखों बच्चों का है। कांग्रेस पार्टी ऐसी सरकार बनाना चाहती है जिसमें कोई बच्चा ना रोए, जहां पिता अपने बच्चे के साथ रहे, उसे गले लगा सके और किसी मां की आंख से आंसू ना गिरे।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने काले कानून लागू करके किसानों का हक छीनने की कोशिश की। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में सेब का पूरा कारोबार अदानी को दे दिया गया और वहां के बागवान आज घाटे में हैं। हरियाणा में भी किसानों को फसलों का सही भाव नहीं मिल रहा और वो कर्जवान हो रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार हरियाणा के किसानों का कर्जा माफ नहीं करेगी लेकिन 25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया गया है। गुजरात में अदानी के पोर्ट से 3 हजार किलो हेरोइन मिली, लेकिन किसी को सजा नहीं हुई। एयरपोर्ट, पोर्ट, मोबाइल नेटवर्क, सड़क सब चंद उद्योगपतियों के हवाले किया जा है लेकिन छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी ने जब हरियाणा से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली तो उसने प्रदेश की जनता में नया जोश भरा है। आज सब लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। भाजपा वाले सुबह से झूठ बोलना शुरू करते हैं। कहते हैं कि 24 फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं, जबकि 24 तो हरियाणा में फसल ही नहीं है। आज मंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है और किसानों को मजबूरी में 500 रुपए तक कम रेट में उसे बेचना पड़ रहा है क्योंकि सरकार खरीद ही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में 100-100 गज के प्लाट देने की स्कीम शुरू की थी और गरीब, एससी व ओबीसी परिवारों को चार लाख प्लाट दिए थे लेकिन भाजपा ने आते यह स्कीम ही बंद कर दी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के नाम पर भाजपा ने भर्ती में एससी-ओबीसी के आरक्षण पर डाका डाला है। प्रॉपर्टी आईडी की आड़ में साढ़े 9 लाख राशन कार्ड कटे और पौने पांच बुजुर्गो की पेंशन काटने का काम किया है। अब बीजेपी से उन तमाम कारनामों का हिसाब लिया जाएगा।

बरवाला रैली में रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी, सोनीपत से सांसद पं. सतपाल ब्रह्मचारी, बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला, नारनौंद से जस्सी पेटवाड, उचाना से बृजेंद्र सिंह, उकलाना से नरेश सेलवाल, हिसार से रामनिवास राड़ा और हांसी से राहुल मक्कड़ आदि मौजूद रहे। राहुल गांधी ने सभी के लिए जनता से वोट की अपील की और कहा कि इस बार प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को लाना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय