देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मेघराजपुर गांव में एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मेघराजपुर गांव में एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से महिला संतोष (49) पत्नी तीरथपाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष देवबंद से एक प्राइवेट बस में सवार होकर अपने गांव मेघराजपुर पहुंची थी, जैसे ही वह बस से नीचे उतरी तो बस चालक ने बस चला दी जिसके चलते संतोष बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल जमा हो गए। वही ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।