नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीज फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,134 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 662 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 4,41,60,279 मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है। सक्रिय मरीजों के संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है।
कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में अबतक 220.65 करोड़ टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7,673 लोगों को टीके लगाए गए। देश में अबतक 92.05 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,03,831नमूनों की जांच की गई।