मुजफ्फरनगर। एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग जानें से बस राख के ढेर में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि आग के विकराल रूप धारण करने से पूर्व अभी यात्रियों को बस से अकुशल उतार लिया गया था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे को मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान यातायत पूरी तरह से प्रभावित रहा। आग बुझाने के बाद ही यातायत को सुचारू रूप से संचालित किया गया।
शनिवार को देहरादून से दिल्ली की जा रही थी, जैसे ही बस बागों वाली कट के समीप पहुंची तो बड़े धमाके के साथ बस का पिछला टायर फट गया और टायर फटने के बाद आग लग गई। वहीं बस चालक द्वारा बस को सड़क किनारे लगाते हुए स्तिथि को देखा गया, तो चालक एवं परिचालक द्वारा बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया।
बताया गया कि बस में आग लगने से कोई किसी प्रकार को जनहानि या किसी यात्री का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि आग लगने के बाद चालक व परिचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को उनके सामान सहित उतार लिया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।