लखनऊ। गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (26 नाबाद) की धैर्यवान बल्लेबाजी की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की मुश्किल पिच न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 20 ओवर में 100 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने यह लक्ष्य चार विकेट गंवाकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना धैर्यवान रूप दिखाते हुए 31 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें एकमात्र चौका शामिल था। उन्होंने हार्दिक पांड्या (15 नाबाद) के साथ 30 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में एक फरवरी को खेला जायेगा।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारत ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 99/8 रनों पर रोक दिया, जिससे भारत को 100 रनों का लक्ष्य मिला। टीम की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर (19 नाबाद) और मार्क चैपमैन (14) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके। वहीं, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
गेंदबाजों की मददगार वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों को भारत ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान, चहल ने फिन एलेन (11) को बोल्ड किया, तो वाशिंगटन ने डेवोन कॉन्वे (11) को कैच आउट कराया, जिससे न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 33 रन बनाए।
इसके बाद, अगले ओवर में हुड्डा (5) ने ग्लेन फिलिप्स को अपना शिकार बनाया। चौथे नंबर पर आए डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए। वहीं, 10वें ओवर में कुलदीप ने मिचेल (8) को अपनी फिरकी से बोल्ड कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने 48 रन पर ही अपना चौथा विकेट खो दिया। जल्द ही चैपमैन (14) भी रन आउट हो गए।
इस बीच, भारतीय गेंदबाजों के दबाव में माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 15 ओवर में टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 75 रन तक पहुंचाया। लेकिन 16वें ओवर में हार्दिक ने ब्रेसवेल (14) को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। अगले ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढ़ी (1) और लॉकी फग्र्यूसन (0) को आउट किया। वहीं, सेंटनर (19 नाबाद) कुछ शॉट खेलने की कोशिश की, जिससे 20 ओवर में न्यूजीलैंड को 8 विकेट गंवाकर 99 रन पर पहुंच गया।