Saturday, April 5, 2025

राहुल गांधी मृतक सोमनाथ के परिवार से मिले, कहा- ये 100 प्रतिशत हिरासत में मौत

परभणी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे को श्रद्धांजली दी। साथ ही उनके परिवारों से भी मुलाकात की।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी

 

सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी 15 दिसंबर को कथित तौर पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। हिंसा प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी मृतकों के परिवार से मिला हूं। जिन लोगों को पीटा गया है उनसे भी मिला हूं। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और फोटो दिखाए।

 

मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद

 

ये 100 प्रतिशत हिरासत में मौत (कस्टोडियल डेथ) का मामला है। पुलिस ने इनकी हत्या की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को मैसेज देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला है।’ इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है। वो संविधान की रक्षा कर रहा था। आरएसएस की विचारधारा, संविधान को खत्म करने की विचारधारा है। हम चाहते हैं कि यह मामला तुरंत सुलझाया जाए। जिन लोगों ने यह किया है उनको सजा मिलनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ तौर पर बोल रहा है कि यहां लोगों को पीटा गया है और हत्या की गई है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

 

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

 

इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर की शाम को बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी गई थी। परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, परभणी जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय