Saturday, April 19, 2025

तलवार दिखाकर लोगों को डराने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

धमतरी। ग्रामीणों को तलवार दिखाकर डरा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से तलवार जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस चौकी करेलीबड़ी से मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को पुलिस पेट्रोलिंग ग्राम भेंडरी की ओर रवाना हुआ था, तभी ग्राम भेंडरी चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुढेनी में मोहम्मद समीर नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर घूम रहा है और राह चलते लोगों को डरा रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी किया और युवक के हाथ में रखे लोहे का तलवार जब्त किया। गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर आरोपित युवक ने अपना नाम मोहम्मद समीर 26 वर्ष तर्री रोड नवापाराय, थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का रहने वाला बताया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपित को पकड़ने में पुलिस चौकी करेलीबडी चौकी प्रभारी उनि अजय सिंह, सउनि तुलसीराम मिथलेश, प्रआर हेमंत उईके, आरक्षक यशवंत लहरी, रितेश साहू, मनोहर गायकवाड का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :  Jaat OTT Release ओटीटी पर भी चलेगा जाट का बुलडोजर, ऑनलाइन कौन से प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय