Monday, November 25, 2024

अमेठी में पुलिस ने हत्याभियुक्त काे मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गाेली

अमेठी। जिले में स्वाट टीम व दाे थानाें की संयुक्त पुलिस टीम की शुक्रवार की देर रात एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक हत्या के अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल हत्याभियुक्त काे सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

 

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव,थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक और स्वाट टीम प्रभारी की संयुक्त टीमाें काे भाले सुल्तान शहीद स्मारक इलाके के पूरे पंछी मोड़ ग्राम टांडा के पास जंगल में एक हत्या में फरार आराेपी के छिपे हाेने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस टीमाें ने जंगल में घेराबंदी कर हत्याराेपी काे पकड़ने का प्रयास किया। तभी अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया।

 

 

 

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में गाेली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गया अभियुक्त राज बहादुर कोरी पुत्र रामदास कोरी निवासी ग्राम मढ़ौना थाना मोहनगंज है और उसके कब्जे से एक तमंचा, दाे खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, मृतक विमलेश तिवारी का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त किया गया एक हथाैड़ा बरामद हुआ है। अभियुक्त ने अपना नाम राजबहादुर कोरी पुत्र रामदास कोरी निवासी ग्राम मढ़ौना थाना मोहनगंज बताया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त किसी अन्य घटना को कारित करने के उद्देश्य से जंगल में छिपा था, तभी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त काे इलाज के लिए तत्काल सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

 

 

उल्लेखनीय है कि बीती 11 अक्टूबर की रात्रि में जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंधियांवा में हाईवे के बगल एक धर्मकांटे पर सो रहे विमलेश तिवारी पुत्र भोलानाथ तिवारी पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी ग्राम गहरी मजरे मई गांव निखासी की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की विवेचना के दौरान अभियुक्त राजबहादुर कोरी का नाम प्रकाश में आया था।

 

 

 

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्या में मुठभेंड़ में पकड़े गए अभियुक्त राज बहादुर के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर अलग से अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय