Monday, November 25, 2024

बुढ़ाना के बवाल में AIMIM का हाथ, अध्यक्ष- उपाध्यक्ष रहे शामिल, यूट्यूबर समेत 19 गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में तीन दिन पहले हुए बवाल में AIMIM का हाथ है। पुलिस ने AIMIM के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक यू ट्यूबर समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस ने उपद्रव की साजिश करने वाले 5 लोगों को चिन्हित किया है जिन सभी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी तलाश की जा रही है। यह खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने एक प्रेस वार्ता में किया है।

एसएसपी ने बताया कि बुढाना में हुए बवाल के पीछे एआइएमआइएम के पदाधिकारियों का अहम रोल है, जिसके चलते उसके नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से उपद्रवी भीड़ बुलाई गई थी।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि AIMIM का विधानसभा के नाम से ग्रुप बना हुआ था, जिसमें ऑडियो वायरल मैसेज किए गए थे, जिसमें कहा गया था कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी हुई है, तो वहां लोग इकट्ठे हो जाए । SSP ने बताया कि उपद्रवियों को बुढ़ाना में बस में भरकर लाया गया था और अखिल त्यागी की दुकान और मकान पर पथराव भी उत्तेजित करके कराया गया था ।

 

उन्होंने बताया कि इस मामले में AIMIM के नगर अध्यक्ष आजम और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है, साथ ही गोल्डन भारत के यू ट्यूबर राशिद समेत 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 5 लोगों को साजिश रचने में चिन्हित किया गया है, जिनमे कुछ की गिरफ्तारी हो गयी है और शेष की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए 19 लोगों में हसनैन पुत्र फसी अख्तर निवासी बडी मस्जिद कस्बा बुढाना जो मुख्य साजिशकर्ता है, आजम पुत्र फारूखी एआईएमआईएम नगर अध्यक्ष है।

इनके अलावा  राहिल पुत्र इकबाल नि० मौ० काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना, समी कुरैशी पुत्र कासिम निवासी मौहल्ला कस्यावान कस्बा व थाना बुढाना, कैफ उर्फ मोदी पुत्र भूरा पहलवान निवासी मौहल्ला छोटा बाजार कस्बा व थाना बुढाना,
उजैफ पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला छोटा बाजार कस्बा व थाना बुढाना, जुनैद पुत्र शहजाद निवासी मौहल्ला काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना, कासिफ पुत्र आबिद निवासी आबिद निवासी मौहल्ला पश्चिमी पछाला कस्बा व थाना बुढाना,
मासूम पुत्र जरीरा निवासी मौहल्ला शाहवाडा कस्बा व थाना बुढाना, असद पुत्र असलम निवासी मौहल्ला छोटा बाजार कस्बा व बुढाना, फैज उर्फ बिल्ली पुत्र नईम निवासी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना, इखलाख पुत्र बाबू निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, समीर उर्फ दिलजान पुत्र इकराम निवासी कमल टाकीज के पीछे कस्बा व थाना बुढाना,
इसरार पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना बुढाना,राशिद पुत्र आबिद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना,आस मौहम्मद पुत्र जुबैर निवासी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना, नावेद पुत्र नसीर निवासी छोटा बाजार कस्बा व थाना बुढाना,  शमसाद पुत्र रज्जाक निवासी कस्बा व थाना बुढाना और  सैफ उर रहमान पुत्र हबीबुर निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर शामिल है।

एसएसपी ने बताया कि गोल्डन भारत के नाम से चैनल चलाने वाला राशिद नाम का एक यूट्यूबर पर भी सांप्रदायिक माहौल खराब करने में शामिल रहा है, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है । SSP ने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध मु०अ०सं०-434/24 धारा- 191(2)/191(3)/190/125/324(4 238/189(2)/189(3)/189(5)/189(9)/192/230/293/324(6)351(3)223 बीएनएस व गु०अ०रां०- 435/24 धारा-191(2)/100/126(2)/223 बीएनएस व 7 सीएलए पंजीकृत किया गया।

उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर ऐसी कोई घटना न करें कि पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़े।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र समेत निरीक्षक अपराध धर्मवीर सिह,उ0नि0 राजदीप सिह, ललित कसाना, सन्दीप चौधरी, चरण सिंह, है0 का संजय, हे0का0 सुनील कुमार, है0का0 निवेश कुमार, है0 का  नीरज त्यागी, का0  शिवकुमार त्यागी, मोहित चौधरी, नकुल सांगवान,हरीश, गजेन्द्र, विजय, रोहताश कुमार व योगेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय