मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या उपस्थित रही।
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेंद्र तोमर और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। इन दोनों मंत्रियों ने मिथलेश पाल के नामांकन में सहयोग दिया और उनका हौंसला बढ़ाया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा कि यह चुनाव वे बड़े आत्मविश्वास और मजबूती से जीतने की तैयारी में हैं। मिथलेश पाल ने बताया कि जिस तरह से महिलाओं का समर्थन मिल रहा है, उससे रालोद और भाजपा गठबंधन को और अधिक समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद नेता जयंत चौधरी ने जनता का भरोसा जीतकर एक मजबूत गठबंधन प्रस्तुत किया है, जिससे जनता का समर्थन मिलना निश्चित है।
मिथलेश पाल ने अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बात करते हुए बताया कि वे 2009 में मोरना से विधायक रह चुकी हैं और इस बार उन्हें फिर से चुनाव में उतरने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि रालोद के साथ उनके लंबे संबंध हैं और पहले भी वे रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। मिथलेश पाल ने विश्वास जताया कि जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा और वे जनता की सेवा के लिए विधानसभा में फिर से लौटेंगी।