नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने दिवाली वाले सप्ताह की जोरदार मजबूती के साथ शुरुआत करके निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है। पिछले सप्ताह लगातार गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज शानदार रिकवरी की, जिससे निवेशकों को 4 लाख करोड़ से भी अधिक का मुनाफा हो गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज की तेजी की एक बड़ी वजह मिडिल ईस्ट के तनाव में कमी आने की संभावना रही। इसके साथ ही ब्रॉडर मार्केट की तेजी, क्रूड ऑयल के दामों में स्थिरता और आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से भी मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया।
स्टॉक फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ मनोज जैन के अनुसार इजराइल द्वारा ईरान पर टारगेटेड अटैक करने के बावजूद ईरान द्वारा तत्काल बड़ी प्रतिक्रिया नहीं करने से निवेशकों के मन में बनी चिंता कम हुई है। इसके साथ ही मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने जिस तरह गाजा में दो दिनों का युद्ध विराम और कुछ बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव रखकर मिडिल ईस्ट के तनाव को घटाने की पहल की है, उससे भी वैश्विक स्तर पर निवेशकों की चिंता कम हुई है। अगर मिडल ईस्ट का तनाव कम होता है, तो इससे दुनिया भर के स्टॉक मार्केट्स की स्थिति सुधरेगी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा।
मनोज जैन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भी स्थिरता नजर आ रही है। इजराइल ने अपने हमले में ईरान की ऑयल फैसेलिटीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, जिसके कारण इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल एक बार झटका खाने के बाद 74.38 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर स्थिर हो गया। ये बात इसलिए अहम है, क्योंकि ईरान द्वारा इजराइल पर मिसाइल अटैक करने के बाद बढ़ गए तनाव के बीच ब्रेंट क्रूड की कीमत में 8 प्रतिशत तक की तेजी आ गई थी। हालांकि महीने की शुरुआत की ये तेजी में कुछ दिनों बाद ही स्थिरता आ गई थी। अब इजराइल के जवाबी हमले के बाद भी क्रूड के भाव में दोबारा स्थिरता बनी हुई नजर आ रही है। ये बात दुनिया भर के स्टॉक मार्केट्स के लिए एक पॉजिटिव संकेत है।
इसी तरह धामी सिक्योरिटी के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि पिछले कारोबारिक सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में तो भारी बिकवाली की ही थी, इंडेक्स फ्यूचर्स में भी शॉर्ट पोजीशन ले ली थी, जिसके कारण स्टॉक मार्केट में गिरावट की स्थिति बन गई। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने अपनी कुछ पोजीशन को कवर कर लिया, जिससे महीने के इस आखिरी सप्ताह के दौरान बाजार में रिकवरी होने के संकेत मिलते हुए नजर आए।
इसके साथ ही आज के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी जमकर कारोबार होता रहा। बड़े और चुनिंदा शेयरों में तो आज खरीदारी हुई ही, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.69 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इससे मार्केट के ओवरऑल सेंटीमेंट को ट्रिगर मिला, जिसने शेयर बाजार में तेजी लाने में बड़ी भूमिका निभाई।
प्रशांत धामी के मुताबिक आज की तेजी के पीछे एक वजह आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत तिमाही नतीजे भी रहे। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़ कर 11,746 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे आने के बाद ट्रेडिंग के दौरान उसके शेयर में भी जोरदार तेजी देखी गई, जिसके कारण निफ्टी के बैंक इंडेक्स में भी मजबूती आई और इसका असर शेयर बाजार के ओवरऑल कारोबार पर भी पड़ा।