Thursday, October 31, 2024

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सऊदी अरब के उद्योग मंत्री से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा 

रियाद/नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर बिन इब्राहिम अलखोरायफ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार पर व्यापक चर्चा की। इससे पहले उन्‍होंने रियाद के लुलु हाइपरमार्केट में ‘लुलु वाली दिवाली’ का उद्घाटन भी किया।

वाणिज्‍य मंत्री ने एक्‍स पोस्‍ट पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमने सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर बिन इब्राहिम अलखोरायफ से मुलाकात की।इस मुलाकात के दौरान उर्वरक, पेट्रोकेमिकल और खनन क्षेत्रों में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया और उनकी खोज पर विस्‍तृत चर्चा की।

गोयल ने कहा कि रियाद के लुलु हाइपरमार्केट में ‘लुलु वाली दिवाली’ का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज का शानदार उत्सव भारत और सऊदी अरब के बीच गहरे आपसी सम्मान का प्रमाण है। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि ये इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि कैसे जीवंत भारतीय प्रवासी, जो मजबूत सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों में निहित हैं, हमारी परंपराओं को संरक्षित करने और सऊदी अरब के सांस्कृतिक परिदृश्य को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह दिवाली सभी के लिए समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए और हमारे दोनों देशों के बीच स्थायी बंधन को और मजबूत करे।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सऊदी अरब के रियाद में आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के 8वें संस्करण में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं। यह एक ऐसा सम्मेलन है, जिसमें दुनियाभर के नेता, निवेशक और विचारक एक साथ आते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय