मेरठ। मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल किया है। इस मामले में थाना सरधना में युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
युवती के भाई की तरफ से दी गई तहरीर में बताया कि एक अज्ञात आरोपी ने उसकी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई हुई है। आरोपी उस आईडी का गलत उपयोग कर रहा है। आरोपी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है। इस कारण उसकी बहन अवसाद में है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
आरोप है कि आरोपी युवक ने पूर्व में बहन के नाम से फर्जी आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल किया था। इसके बाद आरोपी ने फर्जी आईडी बना ली है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।