कानपुर। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट कानपुर की सीसामऊ है, क्योंकि यह सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता जाने से खाली हुई है और बाकी सीटों पर विधायकों के सांसद बनने पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसलिए इस सीट को जीतने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और जेल में बंद इरफान सोलंकी पर हमलवार है। इसी क्रम में बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सीसामऊ के ग्वालटोली में जनसभा कर सपा के साथ इरफान सोलंकी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने इरफान का बिना नाम लिए कहा कि इस सीट पर अगर गुंडे को सपा टिकट न देती तो सीसामऊ पर उपचुनाव की नौबत नहीं आती।
पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडागर्दी करने वाले जेल के सलाखों के पीछे हैं, अब राजनीति की परिभाषा बदल गई है। गुंडागर्दी की जगह विकास और सुशासन की राजनीति को जनता पसंद कर रही है। यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि भाजपा को जिताना है। पहले यहां दंगा होते थे जब से भाजपा की सरकार बनी तब से दंगा नहीं हुआ। सपा के गुब्बारे की हवा निकल गयी है। हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार यह इशारा कर रही कि सूबे में भी साल 2027 में पार्टी की ही हैट्रिक लगेगी। कांग्रेस मुक्त देश और सपा-बसपा से मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना भाजपा की प्राथमिकता में हमेशा ही रहेगा।
कानपुर के एक ज्योतिषी ने बताया है कि अखिलेश यादव के लिए 2029 तक मुख्यमंत्री बनने का योग नहीं है। सपा की नैया को डुबोने का यही समय है। महाराष्ट्र और झारखण्ड में भी हमारी सरकार बनने जा रही है। संविधान खत्म करने का दुष्प्रचार किया गया, जबकि राहुल गांधी और सपा संविधान की दुश्मन है। हमने वादा किया था कि रामलला का भव्य मंदिर मनाएंगे और बना दिया। आज कश्मीर में 370 हटा दिया गया हमने जो कहा वो किया। यह चुनाव 2027 में यूपी की तीसरी बार चुनावी जीत की शुरुआत है। हम करहल में भी जीत रहें हैं और हम सीसामऊ भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस सीट पर सुरेश अवस्थी के साथ केशव भी यहां से प्रत्याशी हैं।
सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली
सपा को वोट देना कुएं में वोट डालने जैसा
उपमुख्यमंत्री ने सीसामऊ विधानसभा चुनाव की कमान संभाल रहे उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का नाम लेकर कहा कि उन्होंने इस सीट पर जबरदस्त मेहनत की है। यह भी कहा कि दोनों मंत्री कभी चुनाव नहीं हारे, जिससे लखनऊ स्थित समाजवादी कार्यालय में चर्चा है कि अबकी बार सपा सीसामऊ में हार रही है। सपा की साइकिल को पंचर कर जनता उसे सैफई के गैराज में भेजना चाहती है। सपा को वोट देना कुंए में वोट डालने जैसा है। आप सब जानते हो कि कानपुर से नारा गढ़ा है जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा। अखिलेश यादव इन सबके मुखिया हैं।
अखिलेश की सभा में खाली रहीं कुर्सियां
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लोग विधायक को इसलिए चुनते हैं कि अगर सत्ता में रहे तो विकास कराएंगे लेकिन आपके विधायक (इरफान सोलंकी) ने बाहुबल और अपनी पार्टी का डीएनए का इस्तेमाल कर विधानसभा को बदनाम किया। कहा जा रहा है आज की जनसभा अखिलेश की फ्लॉप हो चुकी है। कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। सीसामऊ की जनता नहीं चाहती की अपराध को बढ़ावा दिया जाए। सरकार की कोशिश है की हर हाथ को काम मिले। सरकारी और प्राइवेट नौकरी दी जा रही हैं। वहीं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी आज आंसू बहाकर वोट मांग रही है, लेकिन इस परिवार को उस महिला के आंसू नहीं थे जिसकी झोपड़ी जलाई गई।