Saturday, November 23, 2024

सुम्बुल राणा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, भड़के कादिर राणा बोले- मंत्री हूटर बजाते घूम रहे,अफसरों को नहीं दिख रहे !

मुजफ्फरनगर -जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) का झंडा लगा वाहन जब्त किए जाने के बाद मीरापुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सुम्बुल के ससुर और मुजफ्फरनगर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद कादिर राणा वाहन जब्त किए जाने के बाद पुलिस से बहस करते नजर आ रहे हैं।

मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

 

पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ भी उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके है।  मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक रहे चंदन चौहान ने बिजनौर से सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह सीट रिक्त हुई है।  मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

सपा प्रत्याशी को सोची-समझी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है- जिया चौधरी

 

भोपा थाने के उप निरीक्षक जोगेंद्र पाल सिंह द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक जब वह शुक्रताल मेले की व्यवस्था को चैक कर रहे थे तो उन्हें बताया गया कि सपा कार्यालय के सामने सड़क पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है, जिसका नंबरयूपी 12 बीक्यू 0829 है,उस पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ है।

उप निरीक्षक द्वारा लगाए गए आरोप के मुताबिक गाड़ी से रास्ता अवरुद्ध हो रहा था और जब उन्होंने मौके पर जाकर जांच की तो झंडा अनुमति से बड़ा लगा हुआ था।

मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच  

 

झंडे की लंबाई 3 फिट के मुकाबले 5 फिट पाई गई, जिसके कारण सुम्बुल राणा पत्नी शाह मोहम्मद राणा निवासी सुजड़ू मुजफ्फरनगर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 171 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। थाना भोपा पर मुकदमा संख्या 0297 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे को लेकर कादिर राणा की पुलिस उपनिरीक्षक से झड़प भी हुई थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था।

सुम्बुल राणा के खिलाफ और अपने खिलाफ लगातार दर्ज किये जा रहे मुकदमों पर पूर्व सांसद कादिर राणा भड़क गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके खिलाफ तो रोज फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है जबकि सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक लगातार हूटर बजाते हुए इलाके में घूम रहे है, पुलिस को वे दिखाई नहीं दे रहे है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय