नोएडा। थाना बीटा-दो में एक महिला ने अपने मकान मालिक, उसकी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने, अश्लील हरकत करने और लूटपाट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके अलावा किराए पर फ्लैट देने के नाम पर तीन लोगों ने एक शख्स से 96 हजार 199 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में हादसे में कोहरे के कारण ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
थाना बीटा-दो के में मेरीएन नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रकाश सिंह, उसकी पत्नी नीलम सिंह, दीप्ति सिंह और दिनेश मिश्रा ने जेपी ग्रीन स्थित उसके फ्लैट में घुस गए। उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अश्लील हरकत की तथा घर में रखे हुए 20 लाख रुपए नकद और करीब 30 हजार रुपए कीमत के जेवरात लूट लिए। पीड़िता के अनुसार प्रकाश सिंह उसके फ्लैट के मालिक हैं। वर्ष 2019 से वह उनके फ्लैट में किराए पर रहती है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
महिला का आरोप है कि मकान मालिक ने बीच-बीच में उससे अपने फ्लैट की किस्त देने के लिए उधार पैसा लिया, तथा फ्लैट को उन्होंने उसे बेच दिया। फ्लैट के एवज में पीड़िता ने एक करोड़ से ज्यादा की रकम मकान मालिक को ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन वह उसके नाम मकान ट्रांसफर नहीं कर रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने पूर्व में मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उसे वापस नहीं लेने पर पर आक्रोशित होकर उसके फ्लैट में घुसकर मारपीट लूटपाट और छेड़छाड़ की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
वहीं दूसरे मामले में थाना सेक्टर-113 में अभिषेक तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सेक्टर-75 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्हें किराए पर एक फ्लैट लेना था। इसी बीच कुछ अज्ञात ठगों से उनकी ऑनलाइन मुलाकात हुई। पीड़ित के अनुसार संजय सिंह, सौरव अग्रवाल तथा सीरम सुभाष नामक तीन लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा सेक्टर-77 स्थित प्रतीक सोसायटी में फ्लैट देने के नाम पर अपने खाते में 96,199 रूपए डलवा लिया। बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। आरोपियों ने खुद का फ्लैट का मालिक, सोसायटी का मैनेजर आदि बताकर पीड़ित को झांसे में लिया था। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।