बलरामपुर। बलरामपुर झारखंड सीमा पर स्थित सामरी पाट इलाके में आज रविवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाने के लिए यहां नक्सलियों ने एक आईईडी को प्लांट किया था, जिसे समय रहते जवानों ने बरामद कर माओवादियों की साजिश को विफल कर दिया।
बलरामपुर के एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, सुरक्षाबल के जवानों ने बलरामपुर झारखंड बॉर्डर पर सघन सर्चिंग अभियान चला रखा है। यहां सर्चिंग के दौरान फोर्स की टीम को सामरी के पुदांग इलाके में एक आईईडी मिला। इस आईईडी को नक्सलियों ने सड़क के किनारे जमीन में प्लांट कर रखा था। आईईडी को जब्त करने के बाद फोर्स की बीडीएस टीम को बुलाया गया और आईईडी को डिफ्यूज किया गया। बम निरोधक दस्ते के जिला प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने आईईडी को डिफ्यूज किया है।
उन्होंने बताया कि, सामरी पाट थाना क्षेत्र के पुंदाग कैंप से पहले घाटी के पास पगडंडी रास्ता है, जिसमें हमारी टीम आज एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। बीडीएस टीम ने जांच किया तो पाया कि एक टिफिन बम जो लगभग तीन साढ़े तीन किलो के आस पास का है, जिसमें आईईडी थी उसे बरामद किया गया है। हमारे सुरक्षा बल और बीडीएस टीम ने इस आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि, बलरामपुर झारखंड बॉर्डर का सामरी पाट और पुदांग इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, यहां छत्तीसगढ़ और झारखंड की फोर्स नक्सलियों के खिलाफ समय समय पर ऑपरेशन चलाते रहती है। इसी क्रम में रविवार को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली है।