Tuesday, April 22, 2025

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में मीडिया और रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी मीडिया और रियल्टी शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे। सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 766.58 अंक या 0.99 प्रतिशत चढ़ने के बाद 78,105.59 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 236.50 अंक या 1.01 प्रतिशत उछाल के बाद 23,690.3 पर था।

 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,कहा-सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही 

 

बाजार का रुझान पूरी तरह से सकारात्मक बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 2,022 शेयर हरे, जबकि 248 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी बैंक 144.25 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,508.05 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 523.70 अंक या 0.97 प्रतिशत उछाल के साथ 54,568.50 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 238.15 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,745.40 पर था।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार के रुझान से तेज सुधार की स्थिति नजर नहीं आती है। साथ ही सितंबर में बाजार को रिकॉर्ड लेवल पर ले जाने वाली गति भी खत्म हो चुकी है। हाल के बाजार रुझान से एक महत्वपूर्ण निष्कर्ष यह है कि कोई तेज सुधार नहीं दिख रहा है। सितंबर में बाजार को 26216 के रिकॉर्ड शिखर पर ले जाने वाली गति खत्म हो गई है।

यह भी पढ़ें :  एटेरो ने राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के साथ मिलाया हाथ, देश में सोलर पैनल रीसाइक्लिंग को देंगे बढ़ावा

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

 

एफआईआई की बिक्री मोड और वित्त वर्ष 2025 में कमजोर आय वृद्धि को लेकर चिंताओं को देखते हुए रिकवरी हो सकती है, जो बरकरार रहने की संभावना नहीं है। एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई को छोड़कर जकार्ता, टोक्यो, सोल, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 नवंबर को 15,659 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 9,190 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय