मेरठ। कोहरे के कारण आज मंगलवार को सुबह करनाल हाईवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक किसान घायल हो गया और भैंसे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव गोटका निवासी किसान सुखवीर सिंह पुत्र बल्लू भैंसा बुग्गी को लेकर खेत में काम करने जा रहा था।
मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
जैसे ही वह गोटका गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचा तो तेज रफ्तार बॉलरों कर कार की टक्कर लगाई। कार की टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान का भैंसा की मौत हो गई। देखते ही देखते पांच ट्रक पीछे से आपस में टकरा गए। गनीमत रही किसी अन्य को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है
वही, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसान की अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ के रेफर कर दिया है। मौके पर दोनों साइड भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर पहले रुकवाकर वाहन चालकों को धीरे चलने को कहा है।