मेरठ। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने के लिए 23 नवम्बर को प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी है। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि से पूर्व चिन्हित वादो को शॉट लिस्ट करके उन्हें अंतिम निस्तारण हेतु तैयार किया जाना आवश्यक है। इसके तैयार किये गये चिन्हित वादों को निरन्तर नालसा पोर्टल पर अपलोड करवाने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे कि दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण हो सके।
मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट
उन्होंने बताया कि उपर्युक्त के संबंध में दिनांक 23 नवम्बर 2024 को सांय 04.30 बजे चौदह न्यायालय भवन के प्रथम तल पर स्थित सभागार कक्ष में अपर जिला न्यायाधीश/नोडल अधिकारी (लोक अदालत) की समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक बुलाई गई है। उन्होंने संबंधित समस्त अधिकारियों से उक्त बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।