नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन में जीतने में जा रही है।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
‘इंडिया’ ब्लॉक खासकर समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “लोकसभा में खटाखट, सटासट और फटाफट महिलाओं के खाते में 8,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे, ऐसा झूठ बोलकर उन्होंने वोट प्राप्त किया था।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके वादे पूरी तरह से खोखले साबित हुए। उन्होंने जनता को गुमराह करके लोकसभा में वोट प्राप्त किया था। ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर जन-जन के बीच में गई है। लोगों का भरोसा भाजपा के प्रति लगातार बढ़ा है। यही वजह है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने दावा किया महाराष्ट्र और झारखंड में भी भाजपा की ही सरकार आ रही है।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
शनिवार को दोपहर एक बजते-बजते भाजपा दोनों राज्यों में आ चुकी होगी। ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि यह ऐसे बच्चों के लिए है, जिनको भगवान ने समाज के लिए स्पेशल बनाया है। ऐसे बच्चों को समाज में और स्पेशल जगह मिल सकती है। मुझे लगता है कि स्पेशल ओलंपिक की टीम ने ऐसे सारे विषयों को इसमें शामिल किया है। खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को इसमें जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल कानपुर में ‘स्पेशल ओलंपिक’ के समापन कार्यक्रम में वह उपस्थित हुए थे। उसको देखकर लगा था कि उनके अंदर जो प्रतिभाएं हैं, उनको उकेरकर प्लेटफॉर्म प्रदान करने का काम हो रहा है।