शामली। परीक्षा में पास न होने के डर से छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए जाने से हडकंप मच गया। लखनऊन मुख्यालय की सोशल मीडिया द्वारा मामले में सज्ञान लेते हुए थाना बाबरी को मामले से अवगत कराया गया। जिस पर बाबरी पुलिस ने छात्रा का पता लगाते हुए उसके मन से खुदखुशी करने के विचार को दूर किया गया।
थाना बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा द्वारा सोशल मीडिया पर कीटनाशक दवा का फोटो शेयर करते हुए गुड बाॅय माई लाईफ लिखते हुए शेयर किया गया। जिस पर पुलिस महानिदेशन मुख्यालय सोशल मीडिया सेल लखनऊ द्वारा जनपद की सोशल मीडिया सेल को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
जिसके बाद बाबरी पुलिस छात्रा का पता लगाते हुए उसके घर पहुंची और सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी शेयर किए जाने पर आपत्ति जताई तो पता चला कि छात्रा ने परीक्षा में पास न होने की वजह से ऐसी जानकारी शेयर की थी। बाबरी पुलिस द्वारा छात्रा के मन से नाकारात्मक विचारों को दूर करते हुए साहस बढाया गया।