Friday, April 18, 2025

गाजियाबाद में क्रेन से गिरकर मजदूर की उपचार के दौरान मौत

गाजियाबाद। लोनी के ट्रॉनिका सिटी स्थित फैक्टरी में क्रेन पर चढ़कर कम करने के दौरान उसके ऊपर से गिरने से घायल हुए मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने फैक्टरी मालिक समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

 

सुमन पत्नी रूपेश निवासी बंथला ने बताया कि उनके पति रूपेश कुमार ट्रॉनिका सिटी तोमर मशीन में इलेक्टि्रशियन का काम करीब दो सालों से कर रहे थे। उनके पति काम पर गए थे। वह क्रेन पर काम कर रहे थे। इसकी ऊंचाई करीब 30 फुट थी। फैक्टरी मालिक की लापरवाही की वजह से मशीन सही तरह से काम नहीं कर रही थी। इस दौरान किसी कारीगर ने नीचे से बटन दबा दिया और क्रेन चलने लगी। क्रेन चलने के दौरान रूपेश ऊपर से गिरकर घायल हो गए।

 

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

रूपेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई। रूपेश ने मदद की गुहार लगाई। इसके बाद परिजनों को सूचना नहीं दी गई। रूपेश को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से रूपेश को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया। दिल्ली के अस्पताल से परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में ऑपरेशन करने को कहा गया, जहां खर्चा ज्यादा होने की वजह से रूपेश को दूसरे अस्पताल में लेकर जाने लगे। इस दौरान रूपेश की हालत गंभीर होने लगी। रूपेश को ईएसआई अस्पताल लेकर गए।

यह भी पढ़ें :  नोएडा स्थापना दिवस पर सेक्टर-24 में लगा 7वां वाटर एटीएम, मिलेगा निःशुल्क शुद्ध पेयजल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय