Sunday, November 24, 2024

मेरठ में सहेलियों ने आपस में शादी करने को अधिकारियों से लगाई गुहार 

मेरठ। मेरठ में दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए पुलिस से  गुहार लगाई है। साथ ही परिवार वालों के विरोध की बात कही। पुलिस अधिकारी ने पहले युवती की बात ध्यान से सुनी फिर पूछा समलैंगिक विवाह करना चाहती हो। युवती के हां कहने के बाद उनके मामले को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी पर फरियादियों की भीड़ जुटी थी। और दिनों के मुकाबले कुछ कम लोग थे, लेकिन सभी फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। फरियादियों की भीड़ में सबसे पीछे एकदम कोने में दो युवतियां बैठी थीं। इनमें एक युवती ब्वॉय कट हेयर स्टाइल के साथ युवक के ड्रेसअप में थी। काफी देर होने के बाद भी दोनों सहेलियां अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। जब एक महिला कांस्टेबल की इन दोनों युवतियों पर पड़ी तो उसने दोनों को आवाज लगाई। ब्वॉय कट बालों वाली युवती हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर अंदर पहुंची और सीओ यातायात संतोष सिंह के सामने खड़ी हो गई।सीओ संतोष सिंह ने प्रार्थना पत्र पढ़ना शुरू किया तो उनके चेहरे के भाव बदलते चले गए। उन्होंने युवती से पूछा कि वह समलैंगिक विवाह करना चाहती है तो युवती ने सिर हिला दिया।
युवक के ड्रेसअप में पहुंची युवती अपनी सहेली के साथ लिव इन में रहती है और अब दोनों शादी करना चाहते हैं। उसने बताया कि उसका परिवार शादी के लिए तैयार है लेकिन उसकी सहेली का परिवार मना कर रहा है। उसने कहा कि हम दो जिस्म और एक जान हैं। एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं।उन्होंने कहा कि सहेली का परिवार अब उसे घर से बाहर कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। वह काफी प्रयास करने के बाद यहां पहुंची है। सीओ ने समलैंगिक विवाह कानून को लेकर कुछ चर्चा की और मामले को संबंधित थाने के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान युवती से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन वह बिना बातचीत किए वहां से चली गई। सीओ संतोष सिंह के अनुसार एक प्रार्थना पत्र आया था, जिसे संबंधित थाने को फारवर्ड कर दिया गया है। थाना पुलिस कानून के दृष्टिगत उस पर काम करेगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय