Tuesday, April 29, 2025

गाजियाबाद में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

गाजियाबाद। हापुड़ से दिल्ली जाने वाले एनएच-9 पर शनिवार की दोपहर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति सड़क पर गिर गया। उसके ऊपर से डंपर का टायर उतर गया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर चिपियाना निवासी दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर भोपुरा लोनी के लिए निकले थे।

 

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

[irp cats=”24”]

जब दोनों विजयनगर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो आगे दौड़ रहे डंपर ने बाइक को साइड मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से सड़क पर गिर गया। इसके बाद डंफर का पहिया बाइक के ऊपर से उतर गया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

मृतक की पहचान कालीचरण (55) पुत्र नानक चंद निवासी ई-ब्लॉक चिपियाना गौतमबुद्घनगर के रूप में हुई। बताया गया कि चालक ने हेलमेट लगा रखा था जबकि पीछे बैठे कालीचरण ने नहीं लगाया था। यातायात एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय