Monday, November 25, 2024

शामली में मुख्यमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा,पीड़ित ने DM से की कार्रवाई की मांग

शामली। जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। जहाँ एक जालसाज व्यक्ति ने अपने भाई का जर्जर मकान दिखाकर फर्जी तरीके से अपने नाम सरकारी पक्का आवास बनवाने की स्वीकृति करवा ली। जिसके संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंचे जालसाज व्यक्ति के भाई ने उपरोक्त आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से आरोपी व्यक्ति को मकान निर्माण हेतु मिलने वाली धनराशि पर तत्काल रोक लगाई जाने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें पूरा मामला थाना बाबरी क्षेत्र के गांव भनेड़ा निवासी रमेश शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहाँ उसने जिलाधिकारी अरविंद चौहान को शिकायती पत्र देते हुए बताया उसका गांव में एक पुराना जर्जर मकान है और वह वर्तमान में हरियाणा राज्य के करनाल जिले में रहता है। पीड़ित का आरोप है,कि उसकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर उसके भाई ने उसका कच्चे मकान को दिखाकर फर्जीवाड़ा करते हुए ब्लॉक स्तर से अपना पक्का मकान प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत बनवाए जाने की स्वीकृति फर्जी तरीके से पास करवा ली है। जबकि उसके पास पहले से ही पक्का मकान है। जब से पीड़ित को यह पता चला है तब से वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटता फिर रहा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

पीड़ित ने जिलाधिकारी से आरोपी व्यक्ति को मिलने वाली धनराशि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित को जांच के बाद उचित कार्रवाई के जाने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय