मुंबई। एकनाथ शिंदे एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें, इसके लिए उनके समर्थकों ने सोमवार को सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि शिंदे ने हमेशा लोगों का हितों का ध्यान रखा है। उनके नेतृत्व में प्रदेश में दमदार विकास हुआ है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि सीएम पद की जिम्मेदारी एकनाथ शिंदे को मिले। एकनाथ शिंदे के एक समर्थक नरेश मुरे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “ऐसी मान्यता है कि सिद्धिविनायक से आप जो कुछ भी मांगेंगे, आपको जरूर मिलेगा। इसलिए आज हम लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं, ताकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ‘महायुति’ की सरकार एक बार फिर से महाराष्ट्र में बने। उन्होंने विकास के अनेक काम किए हैं। ऐसे में हमारा विश्वास है कि अगर उन्हें महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाए, तो यह हमारे लोगों के लिए हितकारी कदम साबित होगा।
”एक अन्य समर्थक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कई लोग आज सिद्धिविनायक मंदिर आए और उन्होंने मन्नत मांगी कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ‘महायुति’ की सरकार बने, क्योंकि मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए कई मरीजों को आर्थिक सहायता मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से कई लोगों के ऑपरेशन हुए हैं। इसलिए आज कई लोग मंदिर आए और प्रार्थना की कि अगर एक बार फिर से एकनाथ शिंदे प्रदेश के सीएम बनते हैं, तो इसी तरह से अन्य मरीजों को भी उपचार मिलता रहेगा। इससे लाखों मरीजों की जान बच सकती है। इस तरह से समाज के वंचित तबके के लोगों को सहायता मिल सकती है।
”दिप्ती पाटेकर ने कहा, “मैं इसलिए यहां आई हूं कि एकनाथ शिंदे एक बार फिर से सीएम बने। हम भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वह एक बार फिर से हमारे प्रदेश के सीएम बनेंगे। उन्होंने महिलाओं के हित में कई कदम उठाए हैं। हम यही चाहते हैं कि वह हमेशा सीएम बने रहें।” एक अन्य समर्थक ने कहा, “मेरी बेटी को ब्रेन अटैक आया था। उस वक्त उसका उपचार कराने के लिए हमारे पास पैसा नहीं था, तो मुख्यमंत्री ने हमारी मदद की। हमें आर्थिक सहायता प्रदान की। लेकिन, अफसोस हमारी बेटी नहीं बच सकी। आज मैं मुख्यमंत्री सहायता निधि में काम कर रहा हूं और इस तरह से हम कई लोगों को जो इस तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें सहायता पहुंचा रहे हैं।
”रागिनी शिंदे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं आज यहां मंदिर इसलिए आई हूं, ताकि एकनाथ शिंदे फिर से महाराष्ट्र के सीएम बनें। आज उनकी वजह से ही मेरा भाई जिंदा है। महाराष्ट्र की हर एक बहन की ख्वाहिश है कि एकनाथ शिंदे फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हों।”