नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाइटेक शहर नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मानसिक तनाव इस कदर बढ़ गया है कि लोगबाग छोटी-छोटी बातों पर मानसिक तनाव में आकर अपनी जान दे रहे हैं। इस शहर में रहने वाले किशोरी, युवती व युवक समेत कई विभिन्न कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने सभी शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-दो क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती ने आज (मंगलवार) दोपहर को अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि गेझा गांव में कुलदीप त्यागी के मकान में रहने वाली कुमारी ज्योति पुत्री घनश्याम उम्र 22 वर्ष ने आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतका के परिजनों से बातचीत की जा रही है। वहीं ज्योति की आत्महत्या की खबर पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग घर के बाहर एकत्र हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। इस घटना के चलते गेझा गांव में शोक की लहर है।
संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द शामिल किए जाने के खिलाफ याचिकाएं खारिज
इसके अलावा विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। वहीं कई लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जाकनारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले अतुल उम्र 28 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले विकास उम्र 22 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
वहीं नोएडा के भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले जनपद बरेली निवासी सोनू पुत्र ओम सिंह ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई है। एक अन्य मामले में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाले दीपक कुमार मिश्रा पुत्र देव मिश्रा की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अमृता पुत्री अखिलेश उम्र 21 वर्ष मूल निवासी बेल्थरा जनपद बलिया ग्रेटर नोएडा के छोटी मिलक गांव में किराए पर मकान लेकर रहती थी। वह ग्रेटर नोएडा स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में कार्य करती थी। उन्होंने बताया कि उसने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका के दोस्तों का कहना है कि उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग में असफल होने के चलते उसने आत्महत्या किया है।