मुजफ्फरनगर। जिले के डीएम ऑफिस पहुंचे संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि पेंशनर को आयकर से मुक्ति दिलाई जाए। अंतिम वेतन का 75% पेंशन तथा 50% पारिवारिक पेंशन निर्धारित किया जाए।
नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था ही बहाल की जाए। रेल टिकट में पूर्व की भांति पेंशनर्स के किराए में छूट बहाली की जाए। ऐसी ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
[irp cats=”24”]
इस दौरान बीआर शर्मा लोकेश चंद्र डीपी जैन डीके गुप्ता केके शर्मा ईश्वर सिंह बालियान आदि मौजूद रहे।