Saturday, November 30, 2024

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार,मंदिरों और पुजारियों को बनाया जा रहा निशाना-मनोज सैनी

मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के महंत चिन्मय दास जी की गिरफ्तारी के विरोध में आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। शिवसेना के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत जिले के दर्जनों शिवसैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश पर दबाव बनाकर वहां के हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित की जाए और इस्कॉन मंदिर के महंत की तुरंत रिहाई कराई जाए।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

 

इस अवसर पर शिवसेना नेता मनोज सैनी और प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। मंदिरों और पुजारियों को निशाना बनाया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर के महंत चिन्मय दास जी की गिरफ्तारी उसी साजिश का हिस्सा है।” उन्होंने कहा कि जब भारत में मुस्लिम आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो विश्व के कई देश और भारत के नेता मानवाधिकार हनन का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कोई आवाज नहीं उठाता। शिवसेना नेताओं ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, “भारत सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।” बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर इस्कॉन मंदिर के महंत चिन्मय दास जी की रिहाई कराई जाए। बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए बल प्रयोग किया जाए। देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत देश से बाहर निकाला जाए।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

इस प्रदर्शन में शिवसेना के मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, किसान सेना अध्यक्ष अवनीश चौहान, मंडल उपाध्यक्ष संजय गोयल, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, अमरीश त्यागी, सचिन जोगी, मोनू चौधरी, सनी वर्मा, मोनू प्रेस, भारत राजपूत, खोकर पुष्पेंद्र सैनी, संजीव शास्त्री, अर्जुन पंडित, संजीव सैनी, और अमरीप काकरान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता शांतिपूर्वक वापस लौट गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय